अमेरिका में कल यानी 7 जनवरी को लोकतंत्र शर्मसार हुआ। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने संसद में घुसकर अपने चहेते राष्ट्रपति की हार को नकारना चाहा। यह सब रोकने में सिक्योरिटी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। अब घटना के 24 घंटे बाद संसद यानी कैपिटल हिल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। कई कर्मी संसद में हुई टूट-फूट को दुरुस्त करने में जुटे हैं।कल संसद जब प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन की जीत की पुष्टि करने वाली थी, तब कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद भवन) में कई हथियारबंद ट्रम्प समर्थक घुस गए। जमकर तोड़फोड़ की। जवाबी कार्रवाई में 4 मारे गए, 50 से ज्यादा गिरफ्तार हुए।
अमेरिका में हिंसा से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दोराहे पर US प्रेसिडेंट: व्हाइट हाउस से निकलकर क्या जेल जाएंगे ट्रम्प? उनके सामने दो संकट और दो ही रास्ते
- भास्कर एक्सप्लेनर: हिंसा के बाद ट्रम्प को 20 जनवरी से पहले हटाने की मांग? जानिए यह कैसे संभव है?
- अमेरिका में बवाल: तस्वीरों में देखिए कैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोला
- हिंसा के 24 घंटे बाद US: सहयोगियों के इस्तीफे से भारी दबाव में ट्रम्प, नए वीडियो में कहा- हिंसा गलत, 20 जनवरी को कुर्सी छोड़ दूंगा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/international/news/us-violence-photos-donald-trump-supporters-storm-capitol-128101132.html
No comments:
Post a Comment