दुनिया भर में आज क्रिसमस मनाया जा रहा है। हालांकि, इस बार इसकी धूम हर साल जैसी नहीं है। कोरोना की वजह से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए घरों में कैद हैं। चेहरों पर खुशी की जगह मायूसी ने ले ली है। सरकारों ने बधाई देने से पहले कोरोना से बचने की गाइडलाइंस जारी कीं। प्रोग्राम हो रहे हैं, लेकिन सिर्फ इस तरह कि ऐसा करने का रिवाज है।
इसी तरह की बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने अपने क्रिसमस संदेश में कही। उन्होंने कहा कि यह क्रिसमस अलग है। मैं जानता हूं कि यह वैसा छुट्टियों का मौसम नहीं है जो हम चाहते थे। यह मुश्किल समय है। मेरी अपील है कि आप सब एक-दूसरे की मदद करें। इस बात पर हम सभी सहमत हो सकते हैं कि 2020 मुश्किल साल रहा है, लेकिन इसके जरिये हमने देखा है कि कनाडा के लोग ऐसे चुनौती भरे समय से निपट सकते हैं।
अमेरिका में घर में रहने की अपील
अमेरिका में एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की गई है कि वे घर में रहें, क्योंकि यह इस साल अपने आप को और दूसरों को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसमें कहा गया है कि दोस्तों और परिवार के साथ वर्चुअल हॉलिडे मील की मेजबानी करें। एक-दूसरे को वर्चुअल गिफ्ट दें।
दुनिया भर में क्रिसमस पर हुए कार्यक्रमों की चुनिंदा तस्वीरें...
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
source https://www.bhaskar.com/international/news/christmas-world-news-churches-across-world-witness-low-attendance-amid-covid-scare-128050646.html
No comments:
Post a Comment